आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में डिविस लेबोरेटरीज (Divis Laboratories) और सेंचुरी टेक्सटाइल्स (Century Textiles) में खरीदारी, जबकि एसीसी (ACC) और बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) में बिकवाली की सलाह दी है।
ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अगर डिविस लैब को 1400 रुपये के ऊपर खरीद कर 1418/1426 और इससे ऊपर के लक्ष्य रखे जा सकते हैं। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 1389.50 रुपये है। सेंचुरी टेक्सटाइल्स को 312.50 और इससे ऊपर खरीदने की सलाह दी गयी है। इस सौदे में लक्ष्य भाव 318/320.70 और इससे ऊपर एवं घाटा काटने का स्तर 309.50 रुपये का है।
दूसरी ओर, एसीसी में 1009 रुपये से नीचे इसमें बिकवाली करके 994/987 रुपये और इसके नीचे का लक्ष्य रखें। इसके लिए घाटा काटने का स्तर 1017 रुपये का है, यानी अगर आपकी बिकवाली के बाद यह ऊपर चढ़ने लगे और 1017 रुपये का भाव आ जाये तो वहाँ सौदा काट लें।
बैंक ऑफ बड़ौदा में 514 रुपये से नीचे बिकवाली कर 505/500.50 रुपये और इससे नीचे का लक्ष्य रखें। इसमें घाटा काटने का स्तर 519 रुपये रखें। (शेयर मंथन, 21 फरवरी 2014)