टाटा स्टील (Tata Steel), हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) खरीदें : आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में टाटा स्टील (Tata Steel), हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) और सीईएससी (CESC) में खरीदारी की सलाह दी है। 

ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अगर टाटा स्टील को 364.50-365.30 रुपये के ऊपर खरीद कर 371/374 और इससे ऊपर के लक्ष्य रखे जा सकते हैं। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 362 रुपये है। 

हीरो मोटोकॉर्प को 2027 और इससे ऊपर खरीदने की सलाह दी गयी है। इस सौदे में लक्ष्य भाव 2052/2065 और इससे ऊपर एवं घाटा काटने का स्तर 2013 रुपये का है।
सीईएससी में 499 रुपये से ऊपर इसमें खरीदारी करके 507/511 रुपये और इसके ऊपर का लक्ष्य रखें। इसके लिए घाटा काटने का स्तर 494.50 रुपये का है। (शेयर मंथन, 07 मार्च 2014)