बायोकॉन (Biocon), अरविंद (Arvind) खरीदें : आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में बायोकॉन (Biocon) और अरविंद (Arvind) में खरीदारी, जबकि एचीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) और यूको बैंक (Uco Bank) में बिकवाली की सलाह दी गयी है।

ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि बायोकॉन में 480.50-481.50 रुपये से ऊपर खरीद कर 488/491.50 रुपये और इससे ऊपर का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसमें घाटा काटने का स्तर 477.20 रुपये का रखें।

अरविंद में 189.50-190 रुपये से ऊपर खरीद कर 193.20/195 और इससे ऊपर का लक्ष्य रखें। इसमें घाटा काटने का स्तर 187.80 रुपये का रखा जा सकता है। 

दूसरी ओर, एचससीएल टेक्नोलॉजीज 1344-1347 रुपये के दायरे में बेच कर 1324/1312 रुपये और इससे ऊपर का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसमें घाटा काटने का स्तर 1357.50 रुपये का रखें। 

यूको बैंक में 76.70-77 रुपये के दायरे में बिकवाली कर 75.30 औऱ 74.50 रुपये और इससे नीचे का लक्ष्य रखें। इसमें घाटा काटने का स्तर 77.70 रुपये का रखें। (शेयर मंथन, 08 मई 2014)