टाटा पावर (Tata Power), आईओसी (IOC) खरीदें : आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में टाटा पावर (Tata Power), आईओसी (IOC) और अरविंद (Arvind) में खरीदारी की सलाह दी गयी है।

ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि टाटा पावर में 99-99.70 रुपये से ऊपर खरीद कर 101.5/102.50 रुपये और इससे ऊपर का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसमें घाटा काटने का स्तर 98.10 रुपये का रखें।

आईओसी में 354.70-355.70 रुपये से ऊपर खरीद कर 361.50/364.50 और इससे ऊपर का लक्ष्य रखें। इसमें घाटा काटने का स्तर 351.40 रुपये का रखा जा सकता है। 

अरविंद में 195 रुपये से ऊपर खरीद कर 198.50/200.30 रुपये और इससे ऊपर का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसमें घाटा काटने का स्तर 193 रुपये का रखें। (शेयर मंथन, 23 मई 2014)