जी इंटरटेनमेंट (Zee Entertainment, बाटा इंडिया (Bata India) खरीदें : आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में जी इंटरटेनमेंट (Zee Entertainment) और बाटा इंडिया (Bata India) में खरीदारी, जबकि डीएलएफ (DLF) में बिकवाली की सलाह दी गयी है।

जी इंटरटेनमेंट में 300.20 से ऊपर खरीद कर 305.50/308 और इससे ऊपर का लक्ष्य रखें। इसमें घाटा काटने का स्तर 297.40 रुपये का रखा जा सकता है। 
ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि बाटा इंडिया में 1313-1316 रुपये से ऊपर खरीद कर 1334/1343 रुपये और इससे ऊपर का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसमें घाटा काटने का स्तर 1304 रुपये का रखें।
दूसरी तरफ, डीएलएफ में 214 रुपये से नीचे बेच कर 210/208 रुपये और इससे नीचे का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसमें घाटा काटने का स्तर 216.20 रुपये का रखें। (शेयर मंथन, 22 जुलाई 2014)