एसीसी (ACC) खरीदें, हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) बेचें : आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में एसीसी (ACC) में खरीदारी, जबकि हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) और पीएनबी (PNB) में बिकवाली की सलाह दी गयी है।

ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि एसीसी में 1445-1448 रुपये से ऊपर खरीद कर 1468/1480 रुपये और इससे ऊपर का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसमें घाटा काटने का स्तर 1434 रुपये का रखें।

दूसरी ओर, हिंदुस्तान जिंक में 160.20 रुपये से नीचे बेच कर 157.20/155.70 और इससे नीचे का लक्ष्य रखें। इसमें घाटा काटने का स्तर 161.80 रुपये का रखा जा सकता है। 

पीएनबी में 929 रुपये से नीचे बेच कर 914/905 रुपये और इससे ऊपर का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसमें घाटा काटने का स्तर 938 रुपये का रखें। (शेयर मंथन, 08 अगस्त 2014)