बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India), पेट्रोनेट एलएनजी (Petronet LNG) खरीदें : आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) और पेट्रोनेट एलएनजी (Petronet LNG) में खरीदारी, जबकि डीएलएफ (DLF) में बिकवाली की सलाह दी गयी है।

ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि बैंक ऑफ इंडिया में 289.20-290.30 रुपये के दायरे में खरीद कर 295/297.50 रुपये और इससे ऊपर का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसमें घाटा काटने का स्तर 287 रुपये का रखें।

पेट्रोनेट एलएनजी में 177.50-178.10 के दायरे में खरीद कर 180.75/182.40 और इससे ऊपर का लक्ष्य रखें। इसमें घाटा काटने का स्तर 176.10 रुपये का रखा जा सकता है। 

दूसरी ओर, डीएलएफ में 196 रुपये से नीचे बेच कर 192.50/190.50 रुपये और इससे ऊपर का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसमें घाटा काटने का स्तर 198 रुपये का रखें। (शेयर मंथन, 22 अगस्त 2014)