आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) और बाटा इंडिया (Bata India) में खरीदारी, जबकि अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) में बिकवाली की सलाह दी गयी है।
ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि बैंक ऑफ बड़ौदा में 923.50 रुपये से ऊपर खरीद कर 939/947 रुपये और इससे ऊपर का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसमें घाटा काटने का स्तर 915 रुपये का रखें।
बाटा इंडिया में 1253-1256 के दायरे में खरीद कर 1275/1285 और इससे ऊपर का लक्ष्य रखें। इसमें घाटा काटने का स्तर 1245 रुपये का रखा जा सकता है।
दूसरी ओर, अपोलो टायर्स में 168 रुपये से नीचे बेच कर 165/163.50 रुपये और इससे ऊपर का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसमें घाटा काटने का स्तर 169.60 रुपये का रखें। (शेयर मंथन, 25 अगस्त 2014)