ओएनजीसी (ONGC), अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) खरीदें : आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में ओएनजीसी (ONGC), अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) और बायोकॉन (Biocon) में खरीदारी की सलाह दी गयी है।

ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि ओएनजीसी में 445.50-446.70 रुपये से ऊपर खरीद कर 453/456.50 रुपये और इससे ऊपर का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसमें घाटा काटने का स्तर 442.30 रुपये का रखें।

अंबुजा सीमेंट में 217.50 के दायरे में खरीद कर 221.50/223.50 और इससे ऊपर का लक्ष्य रखें। इसमें घाटा काटने का स्तर 215.40 रुपये का रखा जा सकता है। 

बायोकॉन में487-488 रुपये के दायरे में खरीद कर 495.50/499 रुपये और इससे ऊपर का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसमें घाटा काटने का स्तर 483.50 रुपये का रखें। (शेयर मंथन, 03 सितंबर 2014)