आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में एनटीपीसी (NTPC) और टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communications) में खरीदारी, जबकि आरईसी (REC) और सेसा स्टरलाइट (Sesa Sterlite) में बिकवाली की सलाह दी है।
ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि एनटीपीसी में 140-140.50 रुपये के दायरे में खरीद कर 143/144.50 रुपये और इससे ऊपर का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसमें घाटा काटने का स्तर 138.75 रुपये का रखें।
टाटा कॉम में 368-369 रुपये के दायरे में खरीद कर 375/378 रुपये या इससे ऊपर का लक्ष्य रखें। इसमें घाटा काटने का स्तर 365 रुपये का रखें।
दूसरी ओर, आरईसी में 241 रुपये से नीचे बेच कर 236-233 रुपये और इससे नीचे का लक्ष्य रखें। इसमें घाटा काटने का स्तर 243.50 रुपये का है।सेसा स्टरलाइट में 261-262 रुपये के दायरे में बेच कर 256.50-254 रुपये और इससे नीचे का लक्ष्य रखें। इसमें घाटा काटने का स्तर 264.20 रुपये का रखें। (शेयर मंथन, 08 अक्टूबर 2014)