डिविस लैब (Divis Lab), टाटा केमिकल्स (Tata Chemicals) खरीदें : आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में डिविस लेबोरेटरीज (Divis Laboratories), टाटा केमिकल्स (Tata Chemicals) और टाटा ग्लोबल (Tata Global) में खरीदारी की सलाह दी है।

ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि डिविस लैब में 1815-1817 रुपये के दायरे में खरीद कर 1841/1855 रुपये और इससे ऊपर का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसमें घाटा काटने का स्तर 1802 रुपये का रखें।

टाटा केमिकल्स में 410.50 रुपये से ऊपर खरीद कर 418/422 रुपये या इससे ऊपर का लक्ष्य रखें। इसमें घाटा काटने का स्तर 406.50 रुपये का रखें।

टाटा ग्लोबल में 157.75-158.30 रुपये के दायरे में खरीद कर 161/162.50 रुपये और इससे ऊपर का लक्ष्य रखें। इसमें घाटा काटने का स्तर 156.50 रुपये का रखें। (शेयर मंथन, 27 अक्टूबर 2014)