ग्लेनमार्क (Glenmark), सेल (SAIL) खरीदें : एसएमसी (SMC)

ब्रोकिंग फर्म एसएमसी (SMC) ने आज ग्लेनमार्क (Glenmark), सेल (SAIL) और एनएफएल (NFL) में खरीदारी की भी सलाह दी है।

 ग्लेनमार्क खरीदें

ग्लेनमार्क को 728-730 के दायरे में खरीद कर 745-750 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसके लिए घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 720 रुपये का रखें।

सेल खरीदें

इसे 90 और 91 के लक्ष्य के लिए 86-86.50 के दायरे में खरीद सकते हैं। इसके लिए घाटा काटने का स्तर 85 रुपये का रखें।

एनएफएल खरीदें

एनएफएल को 35-35.50 रुपये के दायरे में खरीद कर 37.50 और 38 का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसमें घाटा काटने का स्तर 34.50 रुपये का रखें। (शेयर मंथन, 05 नवंबर 2014)