थर्मेक्स (Thermax) के मुनाफे में शानदार वृद्धि

कारोबारी साल 2014-15 की दूसरी तिमाही में थर्मेक्स (Thermax) का मुनाफा बढ़ कर 86 करोड़ रुपये रहा है।

पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 30 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस तरह कंपनी के मुनाफे में 187% की बढ़ोतरी हुई है।

जुलाई-सितंबर 2014 तिमाही में कंपनी की कुल आय 14% बढ़ कर 1,191 करोड़ रुपये रही है, जो बीते वर्ष की इसी तिमाही में 1,043 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में तेजी का रुख है। बीएसई में दोपहर 12:30 बजे यह 4.17% की मजबूती के साथ 950 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 05 नवंबर 2014)