बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda), डिश टीवी (Dish TV) खरीदें : एसएमसी (SMC)

ब्रोकिंग फर्म एसएमसी (SMC) ने आज बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda), डिश टीवी (Dish TV) और जी इंटरटेनमेंट (Zee Entertainment) में खरीदारी की भी सलाह दी है।

बैंक ऑफ बड़ौदा खरीदें

बैंक ऑफ बड़ौदा को 960-962 के दायरे में खरीद कर 995 और 1010 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसके लिए घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 955 रुपये का रखें।

डिश टीवी खरीदें

इसे 61 और 62 के लक्ष्य के लिए 58-58.50 के दायरे में खरीद सकते हैं। इसके लिए घाटा काटने का स्तर 57 रुपये का रखें।

जी इंटरटेनमेंट खरीदें

जी इंटरटेनमेंट को 370-371 रुपये के दायरे में खरीद कर 382 और 385 का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसमें घाटा काटने का स्तर 366 रुपये का रखें। (शेयर मंथन, 10 नवंबर 2014)