बजाज ऑटो (Bajaj Auto), हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries) खरीदें : आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में बजाज ऑटो (Bajaj Auto), हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries) और वोल्टास (VOoltas) में खरीदारी, जबकि सन टीवी (Sun TV) में बिकवाली की सलाह दी है।

ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि बजाज ऑटो में 2640-2643 रुपये के दायरे में खरीद कर 2678/2698 रुपये और इससे ऊपर का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसमें घाटा काटने का स्तर 2622 रुपये का रखें।

हिंडाल्को में 156-156.50 रुपये के दायरे में खरीद कर 159.25/161 रुपये या इससे ऊपर का लक्ष्य रखें। इसमें घाटा काटने का स्तर 154.75 रुपये का रखें।

वोल्टास में 270.50-271.50 रुपये के दायरे में खरीद कर 276/278.50 रुपये और इससे ऊपर का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसमें घाटा काटने का स्तर 268.50 रुपये का रखें। 

दूसरी ओर, सन टीवी में 317.50 रुपये से नीचे बेच कर 312/309 रुपये और इससे नीचे का लक्ष्य रखें। इसमें घाटा काटने का स्तर 320.50 रुपये का रखें। (शेयर मंथन, 17 नवंबर 2014)