
ब्रोकिंग फर्म एसएमसी (SMC) ने आज आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank), आइडिया (Idea) और आईआरबी इन्फ्रा (IRB Infra) में खरीदारी की सलाह दी है।
आईडीबीआई बैंक खरीदें
आईडीबीआई बैंक को 73-73.50 के दायरे में खरीद कर 76 और 77 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसके लिए घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 72.50 रुपये का रखें।
आइडिया खरीदें
इसे 172 और 175 के लक्ष्य के लिए 166-167 के दायरे में खरीद सकते हैं। इसके लिए घाटा काटने का स्तर 164 रुपये का रखें।
आईआरबी खरीदें
आईआरबी को 279-280 रुपये के दायरे में खरीद कर 290 और 294 का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसमें घाटा काटने का स्तर 276 रुपये का रखें। (शेयर मंथन, 19 नवंबर 2014)