
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में बीएचईएल (BHEL), इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank) और अरविंद (Arvind) में खरीदारी की सलाह दी है।
ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि बीएचईएल में 253-254 रुपये के दायरे में खरीद कर 258.5/261 रुपये और इससे ऊपर का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसमें घाटा काटने का स्तर 251 रुपये का रखें।
इलाहाबाद बैंक में 122.75-123.75 रुपये के दायरे में खरीद कर 125.5/126.80 रुपये या इससे ऊपर का लक्ष्य रखें। इसमें घाटा काटने का स्तर 121.70 रुपये का रखें।
अरविंद में 292.50-293.50 रुपये से ऊपर खरीद कर 298/300.50 रुपये और इससे ऊपर का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसमें घाटा काटने का स्तर 290 रुपये का रखें। (शेयर मंथन, 19 नवंबर 2014)