टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) खरीदें, एसीसी (ACC) बेचें : आईसीआईसीआई सिक्योरीटीज

ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरीटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) में खरीदारी और एसीसी (ACC) में बिकवाली की सलाह दी है। 

ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि टेक महिंद्रा में 2632-2635 रुपये के दायरे में खरीद कर 2670/2690 और इससे ऊपर का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसमें घाटा काटने का स्तर 2615 रुपये का रखें। 

दूसरी ओर, एसीसी में 1464 रुपये से नीचे बेच कर 1444/1434 रुपये और इससे नीचे का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसमें घाटा काटने का स्तर 1475 रुपये का रखें। (शेयर मंथन, 20 नवंबर 2014)