आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India), ल्युपिन (Lupin) और पीएफसी (PFC) में खरीदारी, जबकि सेसा स्टरलाइट (Sesa Sterlite) में बिकवाली की सलाह दी है।
ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि बैंक ऑफ इंडिया में 288-289 रुपये के दायरे में खरीद कर 294/297 रुपये और इससे ऊपर का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसमें घाटा काटने का स्तर 285.70 रुपये का रखें।
ल्युपिन में 1482-1486 रुपये के दायरे में खरीद कर 1504/1514 रुपये या इससे ऊपर का लक्ष्य रखें। इसमें घाटा काटने का 1472 रुपये का रखें।
पीएफसी में 312 रुपये से ऊपर खरीद कर 318/321 रुपये और इससे ऊपर का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसमें घाटा काटने का स्तर 309 रुपये का रखें।
दूसरी ओर, सेसा स्टरलाइट में 232 रुपये से नीचे बेच कर 229-227 और इससे नीचे का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसमें घाटा काटने का स्तर 235 रुपये का रखें। (शेयर मंथन, 01 दिसंबर 2014)