आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) और अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) में खरीदारी, जबकि सेंचुरी टेक्सटाइल्स (Century Textiles) में बिकवाली की सलाह दी है।
ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि बैंक ऑफ बड़ौदा में 1106-1108 रुपये के दायरे में खरीद कर 1123/1132 रुपये और इससे ऊपर का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसमें घाटा काटने का स्तर 1098 रुपये का रखें।
अंबुजा सीमेंट में 238-239 रुपये के दायरे में खरीद कर 242.50/244.50 रुपये या इससे ऊपर का लक्ष्य रखें। इसमें घाटा काटने का 236.20 रुपये का रखें।
दूसरी ओर, सेंचुरी टेक्सटाइल्स में 548 रुपये और इससे नीचे बेच क 540-536 और इससे नीचे का लक्ष्य रखें। इसमें घाटा काटने का स्तर 553 रुपये का रखें। (शेयर मंथन, 08 दिसंबर 2014)