ऐक्सिस बैंक (Axis Bank), मदरसन सूमी (Motherson Sumi) खरीदें : आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) और मदरसन सूमी (Motherson Sumi) में खरीदारी, जबकि कैर्न इंडिया (Cairn India) में बिकवाली की सलाह दी है।

ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि ऐक्सिस बैंक में 501-502 रुपये के दायरे में खरीद कर 511/516 रुपये और इससे ऊपर का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसमें घाटा काटने का स्तर 496.50 रुपये का रखें।

मदरसन सूमी में 450 रुपये से ऊपर खरीद कर 458/462 रुपये या इससे ऊपर का लक्ष्य रखें। इसमें घाटा काटने का 445.50 रुपये का रखें।

दूसरी ओर, कैर्न इंडिया में 236 रुपये से नीचे बेच कर 232-230 रुपये और इससे नीचे का लक्ष्य रख सकते हैं। इसमें घाटा काटने का स्तर 238.30 रुपये का रखें। (शेयर मंथन, 31 दिसंबर 2014)