एचयूएल (HUL), रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) खरीदें : एसएमसी (SMC)

ब्रोकिंग फर्म एसएमसी (SMC) ने आज हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) और रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) में खरीदारी की सलाह दी है।

एचयूएल खरीदें

एचयूएल को 19-20 के दायरे में खरीद कर 35 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसके लिए घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 12 रुपये का रखें

रिलायंस कैपिटल खरीदें

इसे 15-16 के दायरे में खरीद कर 28 रुपये के लक्ष्य रख सकते हैं। इसके लिए घाटा काटने का स्तर 10 रुपये का रखें। (शेयर मंथन, 07 जनवरी 2015)