कोटक महिंद्रा बैंक और यूपीएल खरीदें : सिमी भौमिक

तकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक (Simi Bhaumik) ने आज शुक्रवार को कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) और यूपीएल (UPL) में खरीदारी की सलाह दी है।

उन्होंने कहा है कि कोटक महिंद्रा बैंक अगर 1290-1280 रुपये के दायरे के ऊपर टिके तो इसमें एकदिनी खरीदारी ठीक रहेगी। इसमें आज के लिए 1309, 1317 और 1325 रुपये के लक्ष्य रखे जा सकते हैं, जबकि घाटा काटने का स्तर 1277 रुपये का होगा। 

यूपीएल के बारे में सलाह है कि इसे 438-436 रुपये के ऊपर टिके रहने पर एकदिनी सौदे के लिए खरीदना बेहतर होगा। इसमें 446, 448 और 452 रुपये के लक्ष्य बताये गये हैं, जबकि घाटा काटने का स्तर 435 रुपये है। सिमी भौमिक ने यह सलाह एक-दिनी (इंट्रा-डे) सौदों के लिए दी है।

स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं। 

(शेयर मंथन, 13 फरवरी 2015)