भारत फोर्ज (Bharat Forge) और मारुति (Maruti) खरीदें : सिमी भौमिक

सिमी भौमिक ने बुधवार 25 फरवरी के एकदिनी सौदों के लिए भारत फोर्ज (Bharat Forge) और मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) में खरीदारी करने की सलाह दी है।

भारत फोर्ज के लिए उन्होंने सलाह दी है कि हल्की गिरावट आने पर यह शेयर अगर 1265-1260 रुपये के ऊपर टिका रहे तो इसमें खरीदारी करके 1284, 1289 और 1295-1299 रुपये के लक्ष्य रखे जायें। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (Stop Loss) 1255 रुपये पर रखें।

मारुति सुजुकी के बारे में सिमी की सलाह है कि हल्की गिरावट में 3580-2570 रुपये के ऊपर टिके रहने पर इसे 3600, 3615 और 3622 रुपये के लक्ष्यों के साथ खरीदा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 3560 रुपये पर रखने की सलाह है। सिमी भौमिक ने यह सलाह एक-दिनी (इंट्रा-डे) सौदों के लिए दी है।

स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं। 

(शेयर मंथन, 24 फरवरी 2015)