सेंट्रल बैंक, सिंटेक्स इंडस्ट्रीज, केसोराम इंडस्ट्रीज, मारुति सुजुकी खरीदें- राजेश अग्रवाल

ईस्टर्न फाइनेंशियल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल ने आज एक दिनी (इंट्रा-डे) सौदों के लिए सेंट्रल बैंक (Central Bank), सिंटेक्स इंडस्ट्रीज (Sintex Industries), केसोराम इंडस्ट्रीज (Kesoram Industries) और मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल के मुताबिक निवेशक आज सेंट्रल बैंक (Central Bank) के शेयर को 109 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ खऱीदें शेयर के लिए उन्होने 119 रुपये का लक्ष्य दिया है, वहीं सिंटेक्स इंडस्ट्रीज (Sintex Industries) के शेयर को 104 रुपये के स्टॉप लॉस और 113 के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है।

केसोराम इंडस्ट्रीज (Kesoram Industries)  के लिए राजेश ने 128 का लक्ष्य और 114 रुपये के स्टॉप लॉस की सलाह दी है, मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के लिए  3565 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ 3620 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीद की सलाह दी है। (शेयर मंथन 25 फरवरी 2015)