एंजेल ब्रोकिंग की निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह

एंजेल ब्रोकिंग के मुताबिक आने वाले समय में बाजार पर दबाव बना रह सकता है।

ब्रोकिंग फर्म के मुताबिक दबाव के बीच निफ्टी के लिए एक नया समर्थन स्तर बन सकता है जो की पहले 8720 के करीब फिर 8,650 और 8670 के बीच रह सकता है।

एंजेल ब्रोकिंग के मुताबिक इन संकेतों को देखते हुए निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वो सौदों को लेकर सतर्क रहें। साथ ही लंबी अवधि के सौदों में आक्रामक होकर कारोबार करने से बचें। वहीं ब्रोकिंग फर्म के मुताबिक बाजार में बढ़त का रुख दिखने पर निफ्टी के लिए 8,860 और 8,960 का बाधा स्तर देखने को मिल सकता है।

बैंकिंग क्षेत्र के लिये एंजेल ब्रोकिंग का अनुमान है कि पूरा क्षेत्र अगले कुछ सत्रों तक दबाव में रह सकता हैं। बैंकिंग सूचकांक के लिए फिलहाल 18,960 और 18,680 पर समर्थन का अनुमान है। वहीं बढ़त के रुख पर एक दिनी सौदों के लिए बैंकिंग सूचकांक को 19,400 और 19,625 पर बाधा मिल सकती है।

(शेयर मंथन, 10 मार्च 2015)