श्नाइडर इलेक्ट्रिक, नेटको फार्मा, विम्टा लैब्स, एनसीसी, पिडिलाइट खरीदें- राजेश अग्रवाल

ईस्टर्न फाइनेंशियल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल ने आज एक दिनी (इंट्रा-डे) सौदों के लिए श्नाइडर इलेक्ट्रिक (Schneider Electric), नेट्को फार्मा (Natco Pharma), विम्टा लैब्स (Vimta Labs), एनसीसी (NCC), पिडिलाइट इंडस्ट्रीज (Pidilite Industries) को खरीदने की सलाह दी है।

राजेश अग्रवाल के मुताबिक निवेशक आज श्नाइडर इलेक्ट्रिक के शेयर को 192 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ खरीदें। शेयर के लिए उन्होने 210 रुपये का लक्ष्य दिया है। वहीं नेट्को फार्मा के शेयर को 2180 रुपये के स्टॉप लॉस और 2270 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है। विम्टा लैब्स के लिए राजेश ने 79 रुपये का लक्ष्य और 68 रुपये के स्टॉप लॉस की सलाह दी है। साथ ही राजेश अग्रवाल ने एनसीसी के शेयर को 98 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ 104 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीद की सलाह दी है। वहीं पिडिलाइट के लिए 588 के स्टॉप लॉस के साथ 613 का लक्ष्य बताया गया है। (शेयर मंथन, 16 मार्च 2015)