बैंक ऑफ बड़ौदा बेचें, टाटा स्टील खरीदें : सिमी भौमिक (Simi Bhaumik)

तकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक ने सोमवार के एकदिनी कारोबार के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) में बिकवाली और टाटा स्टील (Tata Steel) में खरीदारी करने की सलाह दी है।

भौमिक ने कहा है कि बैंक ऑफ बड़ौदा (174.15) का शेयर का कुछ ऊपर जाने पर बेचें। इस सौदे में नीचे के लक्ष्य 172.25, 170.90, 169.50 और 167.00 रुपये के रखे गये हैं। दूसरी ओर इसमें घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 177.50 रुपये बताया गया है, यानी आपकी बिकवाली के बाद अगर इस शेयर का भाव इससे ऊपर जाने लगे तो वापस खरीदारी करके सौदा काट लें।
वहीं टाटा स्टील (370.50) में थोड़ा नीचे के भाव पर खरीदारी करके 374, 376 और 379 रुपये के लक्ष्य रखने की सलाह है। इसमें घाटा काटने का स्तर नीचे 364 रुपये पर है। ध्यान रखें कि भौमिक ने यह सलाह एक-दिनी (इंट्रा-डे) सौदों के लिए दी है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 27 अप्रैल 2015)