कोल इंडिया (Coal India) और एचपीसीएल (HPCL) खरीदें : सिमी भौमिक

सिमी भौमिकतकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक ने बुधवार के एकदिनी कारोबार (Intraday Trade) के लिए कोल इंडिया (Coal India) और एचपीसीएल (HPCL) में खरीदारी करने की सलाह दी है।

भौमिक के मुताबिक कोल इंडिया (401.30) के शेयर कुछ नीचे के भाव आने पर खरीदें। इस सौदे में ऊपर के लक्ष्य 405, 409 और 412 रुपये रखे गये हैं। दूसरी ओर घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 395 रूपये बताया गया है, यानी खरीदारी के बाद शेयर का भाव इसके नीचे जाने लगे तो इसे बेच कर नुकसान सीमित रखें।
भौमिक ने एचपीसीएल (697.70) के शेयर को भी थोड़ा नीचे के भाव में खरीद कर 704, 708 और 711 का लक्ष्य रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 688 रुपये पर है।
ध्यान रखें कि भौमिक ने यह सलाह एकदिनी (इंट्रा-डे) सौदों के लिए दी है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 10 जून 2015)