बुधवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

राजेश अग्रवालईस्टर्न फाइनेंशियर्स (Eastern Financiers) के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने बुधवार के एकदिनी कारोबार के लिए नोवार्तिस इंडिया (Novartis India), पीवीआर (PVR), डायमंड पावर (Diamond Power), बॉयोकॉन (Biocon) और फेडरल बैंक (Federal Bank) में खरीदारी की सलाह दी है।

उन्होंने कहा है कि नोवार्तिस इंडिया (696.95) में 725.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदारी की जाये और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 676.00 रुपये पर रखा जाये। वहीं पीवीआर (666.70) के बारे में उनकी सलाह है कि इसे 685.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 655.00 रुपये होगा।
डायमंड पावर (45.75) के लिए राजेश अग्रवाल ने 49.00 रुपये का लक्ष्य भाव बताया है, जबकि घाटा काटने का स्तर 44.00 रुपये का है। उन्होंने बॉयोकॉन (454.10) को 472.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 444.00 रुपये पर रखने को कहा है। फेडरल बैंक (135.05) को 140.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी गयी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 132.00 रुपये है। ध्यान रखें कि यह सलाह आज के एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 10 जून 2015)