बजाज ऑटो (Bajaj Auto) और इन्फोसिस (Infosys) खरीदें : सिमी भौमिक

simi bhaumikतकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक ने मंगलवार के एकदिनी कारोबार (Intraday Trade) के लिए बजाज ऑटो (Bajaj Auto) और इन्फोसिस (Infosys) में खरीदारी करने की सलाह दी है। भौमिक का कहना है कि बजाज ऑटो (2253.15) के शेयर कुछ नीचे के भाव आने पर खरीदें। इस सौदे में ऊपर के लक्ष्य 2275, 2290 और 2306 रुपये रखे गये हैं। दूसरी ओर घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 2228 रुपये बताया गया है, यानी खरीदारी के बाद शेयर का भाव इसके नीचे जाने लगे तो इसे बेच कर नुकसान सीमित रखें।
भौमिक ने इन्फोसिस (2026.50) के शेयर को भी थोड़ा नीचे के भाव में खरीद कर 2039, 2044, 2055 और 2066 का लक्ष्य रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 1995 रुपये पर है। ध्यान रखें कि भौमिक ने यह सलाह आज के एकदिनी (इंट्रा-डे) सौदों के लिए दी है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 11 जून 2015)