गुरुवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwalईस्टर्न फाइनेंशियर्स (Eastern Financiers) के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने गुरुवार के एकदिनी कारोबार के लिए चेन्नई पेट्रोलियम (Chennai Petroleum), स्नोमैन लॉजिस्टिक्स (Snowman logistics), सिएट (Ceat), नीलकमल (Nilkamal) और सीईएससी (CESC) में खरीदारी की सलाह दी है।

उन्होंने कहा है कि चेन्नई पेट्रोलियम (125.00) में 138.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदारी की जाये और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 118.00 रुपये पर रखा जाये। वहीं स्नोमैन लॉजिस्टिक्स (86.10) के बारे में उनकी सलाह है कि इसे 90.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 84.00 रुपये होगा।

सिएट (628.50) के लिए राजेश अग्रवाल ने 640.00 रुपये का लक्ष्य भाव बताया है, जबकि घाटा काटने का स्तर 620.00 रुपये का है। उन्होंने नीलकमल (565.70) को 595.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 548.00 रुपये पर रखने को कहा है। सीईएससी  (529.55) को 544.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी गयी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 522.00 रुपये है। ध्यान रखें कि यह सलाह आज के एकदिनी कारोबार के लिए है।