बुधवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwalईस्टर्न फाइनेंशियर्स (Eastern Financiers) के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने बुधवार के एकदिनी कारोबार के लिए अदाणी पावर (Adani Power), मैन इंडस्ट्रीस (Man Industries), एस डी एल्युमीनियम (ESS DEE Aluminium), आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर (IRB Infrastructure) और चेन्नई पेट्रोलियम (Chennai Petroleum) में खरीदारी की सलाह दी है।


उन्होंने कहा है कि अदाणी पावर (29.70) में 31.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदारी की जाये और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 29.00 रुपये पर रखा जाये। वहीं मैन इंडस्ट्रीस (87.65) के बारे में उनकी सलाह है कि इसे 95.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 84.00 रुपये होगा।
एस डी एल्युमीनियम (308.60) के लिए राजेश अग्रवाल ने 318.00 रुपये का लक्ष्य भाव बताया है, जबकि घाटा काटने का स्तर 303.00 रुपये का है। उन्होंने आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर (235.75) को 243.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 231.00 रुपये पर रखने को कहा है। चेन्नई पेट्रोलियम (174.75) को 185.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी गयी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 168.00 रुपये है। ध्यान रखें कि यह सलाह आज के एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 24 जून 2015)