अपोलो हॉस्पिटल्स (Apollo Hospitals) और सन फार्मा (Sun Pharma) खरीदें : सिमी भौमिक

simi bhaumikतकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक ने गुरुवार के एकदिनी कारोबार (Intraday Trade) के लिए अपोलो हॉस्पिटल्स (Apollo Hospitals) और सन फार्मा (Sun Pharma) में खरीदारी करने की सलाह दी है। भौमिक का कहना है कि अपोलो हॉस्पिटल्स (1284.05) के शेयर कुछ नीचे के भाव आने पर खरीदें। इस सौदे में ऊपर के लक्ष्य 1298, 1308 और 1318 रुपये रखे गये हैं। दूसरी ओर घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 1268 रुपये बताया गया है, यानी खरीदारी के बाद शेयर का भाव इसके नीचे जाने लगे तो इसे बेच कर नुकसान सीमित रखें।
भौमिक ने सन फार्मा (871.10) के शेयर को भी थोड़ा नीचे के भाव में खरीद कर 880, 888 और 893 का लक्ष्य रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 860 रुपये पर है। ध्यान रखें कि भौमिक ने यह सलाह आज के एकदिनी (इंट्रा-डे) सौदों के लिए दी है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 25 जून 2015)