ईस्टर्न फाइनेंशियर्स (Eastern Financiers) के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने मंगलवार के एकदिनी कारोबार के लिए मार्कसंस फार्मा (Marksans Pharma), तिलकनगर इंडस्ट्रीज (Tilaknagar Industries), आईनॉक्स विंड (Inox Wind), गिनी फिलामेंट्स (Ginni Filaments) और जेएसडब्लू एनर्जी (JSW Energy) में खरीदारी की सलाह दी है। राजेश अग्रवाल की सलाह है कि मार्कसंस फार्मा (84.60) में 90 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदारी की जाये और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 81 रुपये पर रखा जाये। तिलकनगर इंडस्ट्रीज (21.20) के बारे में उन्होंने राय दी है कि इसे 23 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 20 रुपये होगा।
आईनॉक्स विंड (462.40) के लिए अग्रवाल ने 480 रुपये का लक्ष्य रख कर इसे खरीदने की सलाह दी है, जबकि इसमें घाटा काटने का स्तर 453 रुपये का है। उन्होंने गिनी फिलामेंट्स (28.50) को 31 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 27.50 रुपये पर रखने को कहा है। इसके अलावा अग्रवाल ने जेएसडब्लू एनर्जी (97.25) को 101 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 95 रुपये पर रखने को कहा है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 6 जुलाई 2015)