बुधवार के लिए राजेश अग्रवाल के पाँच चुनिंदा शेयर

rajesh agarwalईस्टर्न फाइनेंशियर्स (Eastern Financiers) के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने बुधवार के एकदिनी कारोबार के लिए चेन्नई पेट्रोलियम (Chennai Petroleum), सिंटेक्स इंडस्ट्रीज (Sintex industries), वोकहार्ट (Wockhardt), सन फार्मा एडवांस (Sun Pharma Advanced) और एल्डर फार्मास्युटिकल्स (Elder Pharmaceuticals) में खरीदारी की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल की सलाह है कि चेन्नई पेट्रोलियम (182.35) में 192 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदारी की जाये और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 177 रुपये पर रखा जाये। सिंटेक्स इंडस्ट्रीज (110.25) के बारे में उन्होंने राय दी है कि इसे 114 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 108 रुपये होगा।
वोकहार्ट (1496.85) के लिए अग्रवाल ने 1525 रुपये का लक्ष्य रख कर इसे खरीदने की सलाह दी है, जबकि इसमें घाटा काटने का स्तर 1482 रुपये का है। उन्होंने सन फार्मा एडवांस (410.90) को 420 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 405 रुपये पर रखने को कहा है। इसके अलावा अग्रवाल ने एल्डर फार्मास्युटिकल्स (130.10) को 138 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 126 रुपये पर रखने को कहा है। ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 8 जुलाई 2015)