ग्लेनमार्क (Glenmark) और जी इंटरटेनमेंट (Zee Entertainment) खरीदें : सिमी भौमिक

simi bhaumikतकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक ने गुरुवार के एकदिनी कारोबार (Intraday Trade) के लिए ग्लेनमार्क (Glenmark) और जी इंटरटेनमेंट (Zee) में खरीदारी करने की सलाह दी है।

भौमिक का कहना है कि ग्लेनमार्क (1018.80) के शेयर कुछ नीचे के भाव आने पर खरीदें। इस सौदे में ऊपर के लक्ष्य 1025, 1032 और 1045 रुपये रखे गये हैं। दूसरी ओर घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 995 रुपये बताया गया है, यानी खरीदारी के बाद शेयर का भाव इसके नीचे जाने लगे तो इसे बेच कर नुकसान सीमित रखें।
भौमिक ने जी इंटरटेनमेंट (355.85) के शेयर को भी थोड़ा नीचे के भाव में खरीद कर 352.50, 350/49 और 346 का लक्ष्य रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 361 रुपये पर है। ध्यान रखें कि भौमिक ने यह सलाह आज के एकदिनी (इंट्रा-डे) सौदों के लिए दी है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 9 जुलाई 2015)