शुक्रवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwalईस्टर्न फाइनेंशियर्स (Eastern Financiers) के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने शुक्रवार के एकदिनी कारोबार के लिए ऑप्टो सर्किट्स (Opto circuits), इरोज इंटरनेशनल (Eros International), सन फार्मा एडवांस्ड (Sun Pharma Advanced) और ज्युबीलेंट लाईफ (Jubilant life) में खरीदारी की सलाह दी है।

उन्होंने कहा है कि ऑप्टो सर्किटस् (21.35) में 23.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदारी की जाये और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 20.50 रुपये पर रखा जाये। वहीं इरोज इंटरनेशनल (476.05) के बारे में उनकी सलाह है कि इसे 500.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 460.00 रुपये होगा।
सन फार्मा एडवांस्ड (419.50) के लिए राजेश अग्रवाल ने 435.00 रुपये के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह दी है, जबकि घाटा काटने का स्तर 409.00 रुपये का है। उन्होंने ज्युबीलेंट लाईफ (191.20) को 205.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 184.00 रुपये पर रखने को कहा है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 10 जुलाई 2015)