बीपीसीएल (BPCL) और क्रॉम्पटन ग्रीव्स (Crompton Greaves) खरीदें : सिमी भौमिक

तकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक ने सोमवार के एकदिनी कारोबार (Intraday Trade) के लिए बीपीसीएल (BPCL) और क्रॉम्पटन ग्रीव्स (Crompton Greaves) में खरीदारी करने की सलाह दी है। भौमिक का कहना है कि बीपीसीएल (881.75) के शेयर कुछ नीचे के भाव आने पर खरीदें। इस सौदे में ऊपर के लक्ष्य 888, 894 और 898 रुपये रखे गये हैं। दूसरी ओर घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 868 रुपये बताया गया है, यानी खरीदारी के बाद शेयर का भाव इसके नीचे जाने लगे तो इसे बेच कर नुकसान सीमित रखें।
भौमिक ने क्रॉम्पटन ग्रीव्स (186.55) के शेयर को भी थोड़ा नीचे के भाव में खरीद कर 188.50, 190/191 और 193/94 का लक्ष्य रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 182.50 रुपये पर है। ध्यान रखें कि भौमिक ने यह सलाह आज के एकदिनी (इंट्रा-डे) सौदों के लिए दी है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 13 जुलाई 2015)