बुधवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwalईस्टर्न फाइनेंशियर्स (Eastern Financiers) के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने बुधवार के एकदिनी कारोबार के लिए ऐस्टेक लाइफसाइंसेज (Astec LifeSciences), एल्डर फार्मास्यूटिकल्स (Elder Pharmaceuticals), गिनी फिलामेंट्स (Ginni Filaments), इरोज इंटरनेशनल (Eros International) और तिलकनगर इंडस्ट्रीज (Tilaknagar Industries) में खरीदारी की सलाह दी है।

उन्होंने कहा है कि ऐस्टेक लाइफसाइंसेज (203.85) में 218 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदारी की जाये और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 196.00 रुपये पर रखा जाये। वहीं एल्डर फार्मास्यूटिकल्स (113.00) के बारे में उनकी सलाह है कि इसे 120.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 108.00 रुपये होगा।
गिनी फिलामेंट्स (32.80) के लिए राजेश अग्रवाल ने 35.00 रुपये का लक्ष्य भाव बताया है, जबकि घाटा काटने का स्तर 31.00 रुपये का है। उन्होंने इरोज इंटरनेशनल (584.00) को 610.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 568.00 रुपये पर रखने को कहा है। तिलकनगर इंडस्ट्रीज (32.10) को 35.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी गयी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 30.50 रुपये है। ध्यान रखें कि यह सलाह आज के एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 15 जुलाई 2015)