सोमवार के लिए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwalईस्टर्न फाइनेंशियर्स (Eastern Financiers) के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने सोमवार के एकदिनी कारोबार के लिए जेके टायर (JK Tyre), जुबिलैंट लाइफ (Jubilant Life), एटूजेड इन्फ्रा (A2Z इन्फ्रा), अरविंद (Arvind), बीईएमएल (BEML) और विंध्य टेलीलिंक (Vindhya Telelink) में खरीदारी की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि जेके टायर (97.55) में 101 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदारी की जाये और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 96 रुपये पर रखा जाये। वहीं जुबिलैंट लाइफ (216.15) के बारे में उनकी सलाह है कि इसे 222 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 213 रुपये होगा।
एटूजेड इन्फ्रा (27.70) के लिए राजेश अग्रवाल ने 30 रुपये का लक्ष्य भाव बताया है, जबकि घाटा काटने का स्तर 26 रुपये का है। उन्होंने अरविंद (299.60) को 305 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 297 रुपये पर रखने को कहा है। बीईएमएल (1474.10) को 1500 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी गयी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1459 रुपये है। विंध्य टेलीलिंक (935.00) के लिए राजेश अग्रवाल ने 975 रुपये का लक्ष्य भाव बताया है, जबकि घाटा काटने का स्तर 913 रुपये का है।
ध्यान रखें कि यह सलाह आज के एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 20 जुलाई 2015)