सोमवार के लिए राजेश अग्रवाल के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwalईस्टर्न फाइनेंशियर्स (Eastern Financiers) के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने सोमवार के एकदिनी कारोबार के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries), हिमतसिंगका सीड (Himatsingka Seide), काइनेटिक इंजीनियरिंग (Kinetic Engineering), बायोकॉन (Biocon) और सिकाल लॉजिस्टिक्स (Sical Logistics) में खरीदारी की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज (1025.05) में 1049 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदारी की जाये और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 1008 रुपये पर रखा जाये। वहीं हिमतसिंगका सीड (147.40) के बारे में उनकी सलाह है कि इसे 160 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 139 रुपये होगा।
काइनेटिक इंजीनियरिंग (62.65) के लिए राजेश अग्रवाल ने 69 रुपये का लक्ष्य भाव बताया है, जबकि घाटा काटने का स्तर 59 रुपये का है। उन्होंने बायोकॉन (465.80) को 474 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 460 रुपये पर रखने को कहा है।
उन्होंने सिकाल लॉजिस्टिक्स (184.60) को 195 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 178 रुपये पर रखने को कहा है।
ध्यान रखें कि यह सलाह आज के एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 27 जुलाई 2015)