मंगलवार के लिए राजेश अग्रवाल के चुनिंदा शेयर

rajesh agarwalईस्टर्न फाइनेंशियर्स (Eastern Financiers) के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने मंगलवार के एकदिनी कारोबार के लिए टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi), ल्युमैक्स इंडस्ट्रीज (Lumax Industries), जिंदल सॉ (Jindal Saw), पॉवर फाइनेंस कॉर्प (Pewer Finance Corp) और टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) में खरीदारी की सलाह दी है।

उन्होंने कहा है कि टाटा एलेक्सी (1671.80) में 1725 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदारी की जाये और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 1638 रुपये पर रखा जाये। वहीं ल्युमैक्स इंडस्ट्रीज (405.60) के बारे में उनकी सलाह है कि इसे 424 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 394 रुपये होगा।
जिंदल सॉ (78.50) के लिए राजेश अग्रवाल ने 84 रुपये का लक्ष्य भाव बताया है, जबकि घाटा काटने का स्तर 75 रुपये का है। उन्होंने पॉवर फाइनेंस कार्प (254.05) को 260 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 250 रुपये पर रखने को कहा है।
उन्होंने टेक महिंद्रा (519) को 535 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 508 रुपये पर रखने को कहा है।
ध्यान रखें कि यह सलाह आज के एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 28 जुलाई 2015)