एलआईसी हाउसिंग (LIC Housing) खरीदें, हैवल्स इंडिया (Havells India) बेचें: आईसीआईसीआई डायरेक्ट

आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने आज के एकदिनी वायदा कारोबार में एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (LIC Housing Finance) का अगस्त फ्यूचर खरीदने और हैवल्स इंडिया (Havells India) का अगस्त फ्यूचर बेचने की सलाह दी है।

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का अगस्त फ्यूचर 500-502 के बीच खरीद कर इस सौदे में 508 और 519 रुपये के लक्ष्य रखने की सलाह दी गयी है। वहीं इसमें स्टॉप लॉस यानी घाटा काटने का स्तर 494 रुपये पर है, यानी खरीदारी के बाद भाव वहाँ तक गिरने पर सौदा निपटा देना है। एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का एक लॉट 500 शेयरों का है।

हैवल्स इंडिया के अगस्त फ्यूचर को 273.50-274.50 के बीच बेचने के लिए कहा गया है। इस सौदे में नीचे के लक्ष्य 270.5 और 265.9 रुपये के हैं। वहीं इसमें घाटा काटने का स्तर 277.5 का है, यानी अगर बेचने के बाद भाव बढ़ कर इस स्तर तक आ जाये तो वापस खरीद कर सौदा निपटा दें। हैवल्स इंडिया का एक लॉट 1000 शेयरों का है।

 स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 17 अगस्त 2015)