भारत फोर्ज और मारुति खरीदें : सिमी भौमिक

तकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक (Simi Bhaumik) ने बुधवार के एकदिनी कारोबार (Intraday Trade) के लिए भारत फोर्ज (Bharat Forge) और मारुति (Maruti) खरीदने की सलाह दी है।

भौमिक का कहना है कि भारत फोर्ज (1280.80) के शेयर कुछ नीचे के भाव आने पर खरीदें। इस सौदे में ऊपर के लक्ष्य 1296, 1305, 1313 रुपये रखे गये हैं। दूसरी ओर घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 1258 रुपये बताया गया है, यानी खरीदारी के बाद शेयर का भाव इसके नीचे जाने लगे तो इसे बेच कर नुकसान सीमित रखें।

वहीं मारुति के लिए भौमिक का कहना है कि मारुति (4671.85) के शेयर कुछ नीचे के भाव आने पर खरीदें। इस सौदे में ऊपर के लक्ष्य 4690, 4700, 4710 और 4725 रुपये रखे गये हैं। दूसरी ओर घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 4645 रुपये बताया गया है।

ध्यान रखें कि भौमिक ने यह सलाह आज के एकदिनी (इंट्रा-डे) सौदों के लिए दी है।

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 20 अगस्त 2015)