आईटीसी खरीदें, सीमेंस इंडिया बेचें

आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने आज के एकदिनी वायदा कारोबार में आईटीसी (ITC) का अगस्त फ्यूचर खरीदने और सीमेंस इंडिया (Siemens India) का अगस्त फ्यूचर बेचने की सलाह दी है।  आईटीसी का अगस्त फ्यूचर 325-326 को खरीद कर इस सौदे में 329 और 334 रुपये का लक्ष्य रखने की सलाह दी गयी है। वहीं इसमें स्टॉप लॉस यानी घाटा काटने का स्तर 322 रुपये पर है, यानी खरीदारी के बाद भाव वहाँ तक गिरने पर सौदा निपटा देना है। आईटीसी का एक लॉट 1000 शेयरों का है।

सीमेंस इंडिया के अगस्त फ्यूचर को 1400-1404 के बीच के भाव में बेचने के लिए कहा गया है। इस सौदे में नीचे के लक्ष्य 1388 और 1370 रुपये के हैं। वहीं इसमें घाटा काटने का स्तर 1417 का है, यानी अगर बेचने के बाद भाव बढ़ कर इस स्तर तक आ जाये तो वापस खरीद कर सौदा निपटा दें। सीमेंस इंडिया का एक लॉट 250 शेयरों का है। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 24 अगस्त 2015)