एचपीसीएल और भारती इन्फ्राटेल खरीदें : सिमी भौमिक

तकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक ने शुक्रवार 04 सितंबर के एकदिनी कारोबार के लिए एचपीसीएल (HPCL) और भारती इन्फ्राटेल (Bharti Infratel) में खरीदारी सौदे करने की सलाह दी है।

सिमी के मुताबिक एचपीसीएल (798.95) का शेयर शुक्रवार के शुरुआती कारोबार में 790 रुपये के ऊपर टिके रहने पर खरीदा जा सकता है। इस सौदे में 804, 810 और 814 रुपये के लक्ष्य रखने चाहिए। दूसरी ओर इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 787 रुपये का है, यानी खरीदारी के बाद भाव इस स्तर से नीचे जाने पर सौदा काट लें।
सिमी ने सलाह दी है कि आज भारती इन्फ्राटेल (405.05) को 400 के ऊपर टिके रहने की स्थिति में खरीद कर 410-12, 416 और 419 रुपये का लक्ष्य रखना चाहिए। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 395 रुपये का है।
ध्यान रखें कि भौमिक ने यह सलाह आज के एकदिनी (इंट्रा-डे) सौदों के लिए दी है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 03 सितंबर 2015)