सिप्ला (Cipla) खरीदें और कोलगेट पामोलिव (Colgate Palmolive) बेचें

आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने आज के एकदिनी वायदा कारोबार में सिप्ला (Cipla) का सितंबर फ्यूचर खरीदने और कोलगेट पामोलिव (Colgate Palmolive) का सितंबर फ्यूचर बेचने की सलाह दी है।

सिप्ला का सितंबर फ्यूचर 659-661 को खरीद कर इस सौदे में 667 और 677 रुपये का लक्ष्य रखने की सलाह दी गयी है। वहीं इसमें स्टॉप लॉस यानी घाटा काटने का स्तर 653 रुपये पर है, यानी खरीदारी के बाद भाव वहाँ तक गिरने पर सौदा निपटा देना है। सिप्ला का एक लॉट 500 शेयरों का है।

कोलगेट पामोलिव के सितंबर फ्यूचर को 1840-1845 के भाव पर बेचने के लिए कहा गया है। इस सौदे में नीचे के लक्ष्य 1815 और 1780 रुपये के हैं। वहीं इसमें घाटा काटने का स्तर 1871 का है, यानी अगर बेचने के बाद भाव बढ़ कर इस स्तर तक आ जाये तो वापस खरीद कर सौदा निपटा दें। कोलगेट पामोलिव का एक लॉट 125 शेयरों का है।

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 9 सितंबर 2015)