केईसी इंटरनेशनल (KEC International) और सीमेंस (Siemens) खरीदें

आनंद राठी शेयर ऐंड स्टॉक ब्रोकर्स ने गुरुवार की तकनीकी रिपोर्ट में केईसी इंटरनेशनल (KEC International) और सीमेंस (Siemens) में खरीदारी करने की सलाह दी है।

ब्रोकिंग फर्म ने अपनी दैनिक तकनीकी रिपोर्ट में कहा है कि सीमेंस (1,233) के शेयर को 1209 से 1221 रुपये के बीच के भाव में खरीदें। इस सौदे में ऊपर का लक्ष्य 1265 रुपये है। दूसरी ओर घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 1190 रुपये बताया गया है, यानी खरीदारी के बाद शेयर का भाव इसके नीचे जाने लगे तो इसे बेच कर नुकसान सीमित रखें।
वहीं केईसी इंटरनेशनल (139.55) के शेयर को 137 से 138 रुपये के बीच का भाव मिलने पर खरीदने और इस सौदे में 145 का लक्ष्य रखने की सलाह दी गयी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 135 रुपये पर है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उसके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 10 सितंबर 2015)