एसकेएस माइक्रो और टाटा मोटर्स खरीदें

तकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक ने आज शुक्रवार के एकदिनी कारोबार के लिए एसकेएस माइक्रो (SKS Micro) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) में खरीदारी सौदे करने की सलाह दी है।

सिमी के मुताबिक एसकेएस माइक्रों (442.95) का शेयर शुक्रवार के शुरुआती कारोबार में 437/438 रुपये के ऊपर टिके रहने पर खरीदा जा सकता है। इस सौदे में 446, 449/50 और 453 रुपये के लक्ष्य रखने चाहिए। दूसरी ओर इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 435 रुपये का है, यानी खरीदारी के बाद भाव इस स्तर से नीचे जाने पर सौदा काट लें।
सिमी ने सलाह दी है कि आज टाटा मोटर्स (245.45) को 242/241 के ऊपर टिके रहने की स्थिति में खरीद कर 248, 250, 252 और 255 रुपये का लक्ष्य रखना चाहिए। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 239 रुपये का है।
ध्यान रखें कि भौमिक ने यह सलाह आज के एकदिनी (इंट्रा-डे) सौदों के लिए दी है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 11 सितंबर 2015)


(शेयर मंथन, 11 सितंबर 2015)